हिन्दू इकोसिस्टम की पहली मुहिम – मंदिर स्वच्छता सेवा अभियान
बीजेपी नेता व् हिन्दू इकोसिस्टम के संस्थापक श्री कपिल मिश्रा जी के आह्वान पर हिन्दू इकोसिस्टम द्वारा भारत वर्ष में मंदिरों की स्वच्छता सेवा करने का संकल्प लिया गया. संकल्प यह कि संस्था से जुड़े बंधू जहाँ कहीं भी रहते हों वे हर माह के पहले रविवार अपने सगे सम्बन्धियों व् मित्रों के साथ निकटम मंदिर जायेंगे, सफाई, स्वच्छता करेंगे और मंदिर का रखरखाव देखेंगे। मात्र 6 छह दिन पहले दिए गए इस आव्हान पर लगभग 400 से ज़्यादा मंदिरों में यह स्वच्छता अभियान किया गया।
बीजेपी नेता व् हिन्दू इकोसिस्टम के संस्थापक श्री कपिल मिश्रा जी के आह्वान पर हिन्दू इकोसिस्टम द्वारा भारत वर्ष में मंदिरों की स्वच्छता सेवा करने का संकल्प लिया गया।
संकल्प यह कि संस्था से जुड़े बंधू जहाँ कहीं भी रहते हों वे हर माह के पहले रविवार अपने सगे सम्बन्धियों व् मित्रों के साथ निकटम मंदिर जायेंगे, सफाई, स्वच्छता करेंगे, और देखेंगे की मंदिर का रखरखाव देखेंगे।
मात्र 6 छह दिन पहले दिए गए इस आव्हान पर लगभग 400 से ज़्यादा मंदिरों में यह स्वच्छता अभियान किया गया। भारत के लगभग सभी राज्यों में बड़े और छोटे शहरों से कस्बों से कार्यकर्ताओं ने अपने पास के मंदिरों में जाकर स्वच्छता सफ़ाई और रख रखाव किया।आज सुबह लगभग 7 बजे से कार्यकर्ता अपने अपने मंदिरो में जुटना शुरू हुए और पड़ी हुई है बहुत सी ऐसी वस्तु है जैसे प्लास्टिक की बोतलें, पन्नियां, सूखेपत्ते, सूखे फूल मालाएँ और इस तरह की बाक़ी अनेकों वस्तुएँ निकाल कर पूर्ण स्वच्छता की गई।कपिल मिश्रा जी ने स्वय बवाना के घोगा गांव के मंदिर में जा कर सफाई कारज किया, लगभग 200 मित्रों ने जयघोष से सेवा प्रारम्भ की और देखते ही देखते मंदिर को पूर्णतः साफ किया।
देश के विभिन्न भागों से आई तस्वीरों व् वचन संकल्पों से ट्वीटर पर मनो बाढ़ आ गयी और #cleantemplecleannation #hinduecsystem ट्रेंड करने लगे।
हम संकल्पित हैं की पूरे देश में घूम घूम कर हिन्दुओं में यही भावना जगायेंगे, अपने धर्म, संस्कार, संस्कृति पर जागरण करेंगे और गर्व करेंगे।
Kapil bhayya, purey desh ke Hindu ko saath lana hai toh unko jaankari unke matru bhasha me bhi pohchai jaye. Ham kis tarah Hindu ecosystem me apna yogdaan de uske liye bhi jaankari pohchaye.