अयोध्या में हर साल श्रावण शुक्ल तृतीया को झूलन महोत्सव की शुरुआत होती है।
इस समय बड़े हर्षोल्लास से यहां यह महोत्सव का आयोजन होता है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के लिए 21 किलो चांदी से खास झूला तैयार कराया है। इस झूले में बैठकर भगवान राम अपने भक्तों को दर्शन देंगे।
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने बताया कि रामलला 13 अगस्त को इस झूले में विराजेंगे।
यह खास झूला बुधवार को रामलला को सौंप दिया गया। रामलला श्रावण मास में शुरू होने वाले झूलन महोत्सव का आनंद लेंगे।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि रामलला के लिए चांदी का विशेष झूला बनवाया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने झूले की फोटो शेयर करते हुए इस बात की पुष्टि की।