रविवार 26 अगस्त 2021, को रवींद्र भवन, सागर मध्यप्रदेश में “हिंदुत्व धर्म संवाद” हुआ। शामिल मुख्य अतिथि के रूप में हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा इस संवाद की आज हमें जरूरत इसीलिए पढ़ रही है क्योंकि हमारे ही जातियों का भेद उत्पन्न हो चुका है। जिस कारण से हम बंटे हुए दिखाई देते हैं। इसलिए जरूरत है आज एक होने की और बताने की कि हम सब भारतीय हैं, हम सब हिंदू हैं।
दिल्ली से आए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हिंदु इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा ने कहा हर सनातनी व्यक्ति को एक होना बेहद जरूरी है। आज के समय में एकता कहीं दिखाई नहीं देती। और इसी कमजोरी का फायदा अन्य वर्ग उठा लेते हैं। उन्होंने दिग्विजय सिंह को शिशु मंदिर स्कूलों पर दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने को कहा साथ ही उन्होंने
कहा कि अगर दिग्विजय माफी नहीं मांगते है तो मध्यप्रदेश वासियों को समझ लेना चाहिए कि वो मध्यप्रदेश का बेटा नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सरस्वती
शिशु मंदिर के बारे में अनर्गल बातें बोलने वाले में हिम्मत है तो मदरसों के खिलाफ बोलकर दिखाएं।दिग्विजय को सिर्फ देश के खिलाफ साजिशें करना ही पसंद हैं। उनके लिए तो हाफिज सईद जी और साहब बन जाते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक युवा नेता कपिल स्वामी ने कहा कार्यक्रम में हिन्दुत्व के खिलाफ हो रही साजिशों पर सार्थक संवाद हुआ।