जानिए क्या है
हिन्दू इकोसिस्टम का “धार्मिक ” सर्टिफिकेशन
भारत वर्ष सदा से अपने धर्म पर अडिग रहा है, अपनी मूल मान्यताओं पर भी कभी आंच आने नहीं दी. बीते कई दशकों में ऐसी गिरावट या करप्शन जरूर बाधा बनी… किसी भी क्षेत्र में चाहे कृषि हो, व्यापार हो, व्यवहार हो, सरकार हो.
हमारी संस्कृति, हमारे संस्कार हमें नहीं सिखाते की हम अपने लिए किसी अन्य से कुकृत करें, मिलावट करें बल्कि अपना धर्म निभायें.
प्रस्तुत है धार्मिक, एक ऐसा प्रमाण जो वैदिक, व्यवाहरिक एवम व्यापारिक मूल्यों को चरितार्थ करेगा. यह प्रमाण हमारे सभी सरकारी मापदंडों पर भी खरा उतरेगा, प्रमाणित भी होगा.
आईये अपने बनाये ऐसे पदार्थों को ग्रहन करें. धार्मिक अपनायें व् धार्मिक बने.