भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हिन्दू इकोसिस्टम के संस्थापक श्री कपिल मिश्रा जी, 22-8-21 रविवार को दिल्ली से उत्तराखंड पहुँचकर दिलबर नेगी जी के घर ग्राम रौखड़ा, तहसील चाकीसेन, जिला पौड़ी, में उनके परिवारों के साथ रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया। दिलबर नेगी जी एक 22 वर्ष का युवा था जो अपने परिवार से दूर दिल्ली रोज़गार करने गया था और फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुए हिन्दू विरोधी दंगों में दंगाइयों का शिकार हो गया था। उनके परिवार में उनकी तीन बहनें भी है, जो आज रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को बहुत याद कर रही होंगी। क्योंकि आज के दिन भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार पर उनका भाई उनके समक्ष मौजूद नहीं है।
कपिल मिश्रा जी ने आज दिल्ली से यहाँ पहुँचकर दिलबर नेगी जी के घर पर उनकी बहनों से राखी बँधवाकर बहनों को उनके भाई के इंतिजार कर रही कलाई की कमी पूरी कर दी।
कपिल मिश्रा जी ने उनके परिवार से मिलकर यह कहा कि हम सदैव आपके साथ है, और बहनों को भी एक भाई की कमी कभी महसूस नहीं होने देंगे। आप हमेशा यह याद रखें कि आपका एक भाई दिल्ली में भी है। जहां आपने अपना भाई खोया है, आज रक्षाबंधन के दिन वहीं से एक भाई अपनी बहनों से मिलने के लिए आपके घर आया है।
दिलबर नेगी जी की बहनों ने कहा कि हमें अपने भाई खोने का जितना दुख है, आज रक्षाबंधन पर कपिल मिश्रा जी का यहाँ होने पर उतनी ही ख़ुशी भी है। किसी का आना और मिलना एक अलग व्यवहार होता है, लेकिन रक्षाबंधन जैसे त्यौहार पर एक भाई की तरह बहनों से राखी बँधवाने के लिए आना हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है।
उनकी माता जी ने कहा कि एक पुत्र खोने का जितना गम है, उतना ही सुकून आज कपिल जी से मिलकर लगा। जो हम सबसे मिलने के लिए दिल्ली से चलकर इतनी दूर आए हैं, इनका बहुत-बहुत धन्यवाद।