हिन्दू इकोसिस्टम के संस्थापक श्री कपिल मिश्रा जी का आज 19 जुलाई, 2021 को मुरादाबाद आना हुआ। जहां उनके द्वारा हिन्दू इकोसिस्टम के सदस्यों के साथ जनसंपर्क एवं विस्तार से चर्चा किया गया।
साथ ही भारत के स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई का पहली बार शंखनाद करने वाले अमर शहीद सपूत मंगल पांडेय की 193वीं जयंती पर मुरादाबाद, कम्पनी बाग के एकता द्वार में संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री कपिल मिश्रा जी के द्वारा अमर सपूत मंगल पाण्डेय को माल्यार्पण कर उनकी जयंती पर देश के प्रति उनके बलिदान को नमन किया गया, एवं वहां आए हुए लोगों के समक्ष हिन्दू इकोसिस्टम की स्थापना एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्य एवं विजन को करने तथा लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित एवं विस्तार से चर्चा किया।
इस महत्वपूर्ण कार्य का संचालन श्री धवल दीक्षित जी एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया गया।