गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी जोर शोर से प्रचार कर रही है, ऐसे में बीजेपी नेता व हिन्दू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा ने गुजरात में ही आकर अरविंद केजरीवाल से देश-दिल्ली के मुद्दे पर तमाम सवाल किए..! राजनीती में राष्ट्रनीति कार्यक्रम में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अहमदाबाद के दौरे पर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल की ठगी गुजरात में नहीं चलने वाली है क्योंकि गुजरात की धरती गिर के शेरों की धरती है यहां दिल्ली के गिरगिट नहीं चलने वाले हैं..!
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल मॉडल पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में बड़े बड़े वायदे करने वाले केजरीवाल ने दिल्ली में कितने वायदे पूरे किए हैं..उसका हिसाब दें..? कपिल मिश्रा ने कहा कि 10 लाख नौकरी का झूठ बोलने वाले केजरीवाल ने दिल्ली में महज 3246 नौकरी दी हैं। इसके अलावा दिल्ली दंगों का जिक्र करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि गुजरात मॉडल में 2002 के बाद दंगे होने बन्द हो गए हैं जबकि दिल्ली मॉडल में 2015 से लगातार दंगे होने शुरू हुए हैं। कपिल मिश्रा ने AAP गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया के उस बयान पर हमला बोला जिसमें उन्होंने सत्यनारायण की कथा में ताली बजाने वालों को हिजड़ा बोला था , कपिल ने कहा कि सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल पूछने वाले असलियत में हिजड़ों से भी बदतर हैं, क्योंकि
केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को आड़े हाथों लेते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि साबरमती रिवर फ्रंट कितना सुंदर है जबकि दिल्ली की यमुना के किनारे लाखों अवैध बंगलादेशी-रोहिंग्या केजरीवाल ने बसा दिए हैं। इसके अलावा ‘लव जिहाद’ का जिक्र करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल को मिलने वाले एक एक वोट के चलते गरबा-डांडिया में शाहरुख, इमरान, नजीर की entry होगी इसलिए गुजरात को सजग होकर वोट देना है।
गुजरात में BJP नेता कपिल मिश्रा की सभा 11 बजे के करीब शुरू हुई और सोशल मीडिया पर ये सभा #KapilExposesKejriwal के नाम से नम्बर 1 trend होने लगी…ऐसे में थोड़ी देर में ही केजरीवाल कैम्प में बौखलाहट शुरू हो गई और 1 बजकर 44 मिनट पर अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की पूरे गुजरात में पदयात्रा का एलान कर दिया। राजनीति के जानकारों के मुताबिक कपिल मिश्रा की सभा के फौरन बाद अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को कपिल के मुकाबले खड़ा किया है क्योंकि वो खुद सामने नहीं आ सकते। जाहिर है गुजरात में कपिल मिश्रा का आना और सोशल मीडिया पर नम्बर 1 हो जाना दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी में इससे बौखलाहट जरूर बढ़ेगी।
इस कार्यक्रम में HinduEchoSystem के राष्ट्रीय महासचिव श्री राजेश गोयल, गुजरात अध्यक्ष जनकराज अग्रवाल, उपाध्यक्षा भूमिका पटेल, दिनेश देसाई, धीरेंद्र व्यास, मनीष हरसौरा, राकेश मित्तल, मोनिका उदेशी, पारुल पटेल, कल्पेश चौधरी, अनिल अग्रवाल उपस्थित थे।