त्रिपुरा में “विवेकानंद विचार मंच” युवा सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन में श्री कपिल मिश्रा जी, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री विप्लव देव जी, श्री तेजिंदर पाल सिंह बग्गा जी एवं संजय मिश्रा जी का कार्यक्रम में शामिल होना हुआ।
इस कार्यक्रम में कपिल मिश्रा जी ने उपस्थित युवाओं को विवेकानंद के मूल्यों एवं विचारों के साथ जोड़कर राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं रक्षा के लिए सदैव तत्पर होकर कार्य करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया तथा यह संदेश दिया एवं सराहना भी किया कि स्वामी विवेकानंद जी भारत के युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहे हैं और उनके आदर्शों पर हम सभी चलते हैं। हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी निरंतर देश के युवाओं से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और मूल्यों की बात करते हैं।
स्वामी विवेकानंद जी एक ऐसे संत थे, जिनका रोम-रोम राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत था। सनातन ज्ञान के बल पर उन्होंने पूरे विश्व को हिन्दू धर्म की विशेषता से अवगत कराया, उन्होंने विश्व को बताया कि हिन्दू धर्म ही सबसे प्राचीन धर्म है।
कपिल मिश्रा जी ने यह भी कहा कि कुछ लोगों द्वारा हमारे देश को बदनाम करने के लिए किए जा रहे देश के विपरीत एवं निंदनीय कार्यों को आजकल के युवा बहुत अच्छे ढंग से समझ भी रहे हैं, उन्हें पहचान भी रहे हैं और उनको उन्हीं के भाषा में जवाब भी दे रहे हैं।
साथ ही मंच पर उपस्थित बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री श्री तेजिंदर पाल सिंह बग्गा जी ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए यह बताया कि आज का भारत जागा हुआ भारत है ये वहीं भारत है जिसकी कल्पना कभी स्वामी विवेकानंद जी किया करते थे, “कि जब हमारा देश युवा शक्ति के साथ आगे बढ़ने लगेगा विश्व में अपनी अलग पहचान बनाएगा।” भारत की यश पूरे विश्व में फैलेगी आज वो समय है और सबसे अधिक युवा शक्ति से भरा हमारा देश है और हमारे पास मार्गदर्शन के लिए,
युवाओं के भविष्य के लिए अच्छा करने और सोचने वाले हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं। अब भारत रूकेगा नहीं दुनिया का नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़ने को तैयार है।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव जी ने भी उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए यह बताया कि यदि आप देश के लिए कुछ करने के लिए तैयार है को वो ना केवल वर्तमान के लिए ज़रूरी है बल्कि आने वाले भविष्य के लिए भी बहुत आवश्यक है। आप जैसे युवा देश के लिए अभी से सोचने के लिए तैयार है तो अवश्य ही हमारा भारत एक नई शुरुआत करने जा रहा है। कल को आप में से ही कई अलग-अलग स्थानों पर जाएंगे और डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, समाजसेवी, लीडर बनकर अपने देश का नाम और सम्मान ज़रूरत बढ़ाएँगे।